दोनों पैर से दिव्यांग युवा गरीब-गुरबे बच्चों को दे रहे तालीम
दोनों पैर से दिव्यांग युवा गरीब-गुरबे बच्चों को दे रहे तालीम दोनों पैर से दिव्यांग युवा गरीब-गुरबे बच्चों को दे रहे तालीम दोनों पैर से दिव्यांग युवा...

फोटो कैप्शन : पुरस्कारों के साथ मैट्रिक के सफल छात्र
आमस। एक संवाददाता
दोनों पैर से जन्मजात दिव्यांग युवा नौशाद आलम आस-पास के गांव-टोले के गरीब-गुरबों के बच्चों को सालों से पढ़ाते आ रहे हैं। नौशाद गरीब परिवार से हैं। गरीबों की पीड़ा बखूबी समझते हैं। कहा पैसों के अभाव में व गरीबी की वजह उच्च शिक्षा पाने का सपना गरीबों के बच्चों का साकार करना उनका मुख्य उद्देश्य है।
मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले प्रखंड के अकौना में संचालित नौशाद कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राएं सोमवार को पुरस्कृत किये गये। संचालक नौशाद आलम, होप फाउंडेशन अध्यक्ष शौकत अली व शिक्षक मौलाना नेहाल ने छात्रों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व पाठ सामग्री देकर पुरस्कृत किया। इन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य अपने अधिकार नहीं समझ पाता है।
ट्यूशन की कमाई के पैसे वे गरीबों के बच्चों को जरूरी किताब-कॉपियां खरीदने में लगा देते हैं। उन्हें फख्र है कि वे शिक्षा के जरीये देश को मजबूत कर रहे हैं। इस बार मैट्रिक परीक्षा में संस्थान के दो दर्जन छात्रों ने बेहतर अंक प्राप्त किया है। इनमें फलक नाज 439, ताबिश अलीम 435, प्रियंका 421, शगुफ्ता नाज 415, मो. फैजान 411, मो. कौशर 400, अनुज 398 व मिना कुमारी 392 अंक प्राप्त कर अव्वल रहे हैं।
शिक्षक इमरोज विकास वैभव के हाथों सम्मानित
सूबे के गृह विभाग के विशेष सचिव आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने रविवार को आमस के प्राईमरी स्कूल कोरमथू एससी के शिक्षक इमरोज अली को सम्मानित किया। गया के अनुग्रह नारायण कॉलेज में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र से सम्मानित किये गये। मुस्कान फाउंडेशन के अध्यक्ष मो. इमरोज विकास वैभव द्वारा चलाये जा रहे लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान से जुड़े हैं। सम्मानित किये जाने पर प्रखंड प्रमुख लड्डन खां, तबरेज आलम, डॉ समदर्शी, शिवांगी, शिक्षक मिनहाज, हिफ्जूर रहमान, रितेश, कपिल पासवान आदि ने इमरोज को बधाई दी है।