प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के बच्चों को शिक्षण कीट मिलना हुआ शुरू
आमस प्रखंड के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में सोमवार से छात्रों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण शुरू किया गया है। शिक्षण कीट में बैग, पानी की बोतल, कॉपी, पेंसिल जैसे जरूरी सामान शामिल हैं। सभी...

आमस प्रखंड के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में सोमवार से छात्रों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण शुरू कर दिया गया है। प्रखंड साधनसेवी उमेश कुमार ने बताया कि सभी स्कूलों को शिक्षण कीट उपलब्ध करा दिया गया है।जिसमें बैग, पानी का बोतल, कॉपी, पेंसिल समेत बच्चों के लिए जरूरी के सभी पाठ सामग्रियां उपलब्ध है। छात्रों के बीच दो दिनों के अंदर कीट वितरण कर देने का निर्देश सभी प्रधानाध्यापकों को दे दी गई है। आमस में करीब छह दर्जन प्राइमरी व मिडिल स्कूल में पंद्रह हजार से अधिक बच्चे नामांकित हैं। इधर सरकार की ओर से शैक्षणिक कीट मिलने की खबर से बच्चे बहस उत्साहित हैं।
वहीं अभिभावकों ने सरकार के इस पहल को शिक्षा की लिए बेहतर बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




