Distribution of Blankets and Discussion on Resilience at Tikari Nagar Event मामूली संघर्ष में साहसहीन हो जाना कायरता: गौरी, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsDistribution of Blankets and Discussion on Resilience at Tikari Nagar Event

मामूली संघर्ष में साहसहीन हो जाना कायरता: गौरी

नगर व्यवसायिक संघ की ओर से समर्पण समारोह का आयोजन फोटो- टिकारी में समर्पण समारोह में शामिल लोग। टिकारी, निज संवाददाता टिकारी नगर व्यवसायिक संघ की ओर स

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 29 Dec 2024 07:13 PM
share Share
Follow Us on
मामूली संघर्ष में साहसहीन हो जाना कायरता: गौरी

टिकारी नगर व्यवसायिक संघ की ओर से रविवार को टिकारी थाने के समीप समर्पण समारोह का आयोजन किया गया। जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। विपत्ती में धैर्य ही जीवन है, विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक प्रखर राष्ट्रवादी स्व. पं मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई।

कार्यक्रम की शुभारंभ मां भारती, महामना स्व पं. मदन मोहन मालवीय और पूर्व पीएम स्व अटल बिहारी वाजपेयी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। विचार गोष्ठी में विषय वस्तु की बात रखते हुए संयोजक गौरी शंकर केशरी ने कहा कि थोड़े से दुख और असफलता से घबरा जाना, मामूली संघर्ष में साहसहीन हो जाना दुर्बलता और कायरता है। जफर बारी उर्फ छोटू मियां ने कहा कि दुख से निराश होकर आत्महत्या की की बात सोचना मृत्यु है। राम कृष्ण त्रिवेदी ने कहा कि दुख की अचूक दवा है, दुख के चिंतन का त्याग, तथा व्याकुलता को छोड़कर धर्य और साहस के साथ खड़े रहना। प्रतिकूलता को धैर्यपूर्वक सहन करते हुए आगे बढ़ते रहना ही जीवन है। सुशील साहिल ने कहा कि क्षणिक विपत्तियों का सामना करने के लिए, धैर्य और साहस का खजाना मनुष्य के पास हैं। कार्यक्रम में नगर परिषद के मुख्य पार्षद मो. अजहर इमाम, मुकेश कुमार, अजय सिंह, घनश्याम कुमार, बच्चू बाबा, पूनम देवी, पीयूष कुमार वर्मा, लाल बाबू पासवान, जानकी बाबा, राजेश कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।