एचएम के निलम्बन के बाद बिगड़ी स्कूल की हालत, एमडीएम बंद
एचएम के निलम्बन के बाद बिगड़ी स्कूल की हालत, एमडीएम बंद एचएम पर कार्रवाई के हफ्ते भर बाद भी हेडमास्टर की कुर्सी खाली ऑडियो वायरल होने के बाद प्रधानाध्य

शेरघाटी के चिताब मिडिल स्कूल में प्रधान शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई के बाद विद्यालय का प्रबंधन गड़बड़ा गया है। हफ्ते भर बाद भी स्कूल का प्रभार संभालने वाला कोई शिक्षक मौजूद नहीं है। यही वजह है कि गुरुवार को स्कूल आए बच्चों को दोपहर का भोजन नहीं मिला। आने वाले दिनों में भी मिडडे मील योजना के रेग्यूलर होने को लेकर शंका बनी हुई है। स्कूल में करीब पांच सौ बच्चे नामांकित हैं। गड़बड़ी उजागर करने वाला ऑडियो हुआ था वायरल
बता दें कि बच्चों की फर्जी हाजिरी और मिडडे मील योजना में गड़बड़ी उजागर करने वाले एक ऑडियो के वायरल होने के बाद गत 18 दिसम्बर को गया के जिला शिक्षा पदाधिकारी डा.ओमप्रकाश ने चिताब स्कूल की प्रधान शिक्षिका सविता कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया था। सूचना है कि अब तक विद्यालय में किसी शिक्षक ने प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रभार नहीं लिया है। इसी वजह से बच्चों को मध्यान्ह भोजन परोसे जाने वाली योजना में गतिरोध आ गया है।
गुरुवार को मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने विद्यालय में अराजकता की स्थिति और मिडडे मील बंद होने की सूचना गया के डीपीओ को दी है।
क्या बोले डीपीओ
शेरघाटी में बीईओ का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे गया के डीपीओ गोपाल कृष्ण प्रसाद ने बताया कि एचएम के निलंबन के बाद स्कूल की वरीय शिक्षिका स्नेहा गुप्ता को प्रभारी प्रधानाध्यापक की कुर्सी संभालने का आदेश दिया गया है। किस परिस्थिति में चार्ज नहीं लिया गया है, इसे देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था बेहतर बनी रहे तथा मिड डे मील योजना भी चले, इसके लिए उपाय किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।