टनकुप्पा में जदयू की बैठक में सदस्यता अभियान समेत प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा
टनकुप्पा बाजार में मंगलवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। कार्यक्रम में संगठन की मजबूती,सदस्यता अभियान समेत कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई।...

टनकुप्पा बाजार में मंगलवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। कार्यक्रम में संगठन की मजबूती,सदस्यता अभियान समेत कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई। मुख्य रूप से भाजपा पार्टी द्वारा प्रदेश समेत सभी अन्य जगहों पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य किया जा रहा है। सामाजिक सौहार्द बनाए रखने को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया गया। क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सर्तक रहकर आपसी सौहार्द बनाए रखने पर बल दिया गया। साथ ही पार्टी की विचारधारा को जन - जन तक पहुचाने व नीतीश कुमार के लाभकारी योजनाएं का लाभ लोगों को दिलाने को कहा गया। कार्यक्रम में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष परशुराम प्रसाद, प्रखंड उपाध्यक्ष विजय प्रसाद वर्मा, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष मधेशर यादव,मोहम्मद रशीद ,बिरेन्द्र कुमार शर्मा,शंकर मौर्य,शंकर ठाकुर,अरूण विश्वकर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।