सड़क खराब रहने से कई किमी की दूरी तय कर रहे गांव के लोग
गुरुआ के नदियाईन और दरिऔरा गांव के बीच बनी सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है। ग्रामीणों को पैदल चलने में भी कठिनाई हो रही है। बरसात में यह सड़क पूरी तरह बंद हो जाती है। ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान के...
गुरुआ के नदियाईन गांव से दरिऔरा गांव के बीच वर्षों पूर्व बनी सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है। यह सड़क दोनों गांव को आपस में जोड़ती है। नदियाईन गांव के ग्रामीण जितेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, तालकेश्वर पासवान, कैल यादव ने बताया कि सड़क जर्जर रहने से ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। नदियाईन से दरिऔरा के बीच करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क को कई दशक पूर्व बनाई गई थी। आज इस सड़क पर ग्रामीणों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इसके कारण लोगों को कचहरी गुनेरी, दरिऔरा, तूफांगनज, तारापुर आदि गांव जाने के लिए जीटी रोड से होकर चंडीस्थान होते हुए लंबी दूरी तय कर जाना पड़ता है। बरसात के दिनों में ग्रामीणों का इस सड़क से आना जाना बंद हो जाती है। ग्रामीणों ने संपर्क पथ का निर्माण कराने की मांग गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।