Hindi NewsBihar NewsGaya NewsDilapidated Road Between Gurua and Dariyora Villages Causes Hardship for Residents

सड़क खराब रहने से कई किमी की दूरी तय कर रहे गांव के लोग

गुरुआ के नदियाईन और दरिऔरा गांव के बीच बनी सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है। ग्रामीणों को पैदल चलने में भी कठिनाई हो रही है। बरसात में यह सड़क पूरी तरह बंद हो जाती है। ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 28 Dec 2024 04:13 PM
share Share
Follow Us on

गुरुआ के नदियाईन गांव से दरिऔरा गांव के बीच वर्षों पूर्व बनी सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है। यह सड़क दोनों गांव को आपस में जोड़ती है। नदियाईन गांव के ग्रामीण जितेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, तालकेश्वर पासवान, कैल यादव ने बताया कि सड़क जर्जर रहने से ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। नदियाईन से दरिऔरा के बीच करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क को कई दशक पूर्व बनाई गई थी। आज इस सड़क पर ग्रामीणों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इसके कारण लोगों को कचहरी गुनेरी, दरिऔरा, तूफांगनज, तारापुर आदि गांव जाने के लिए जीटी रोड से होकर चंडीस्थान होते हुए लंबी दूरी तय कर जाना पड़ता है। बरसात के दिनों में ग्रामीणों का इस सड़क से आना जाना बंद हो जाती है। ग्रामीणों ने संपर्क पथ का निर्माण कराने की मांग गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें