धरातल पर साफ दिख रहा विकास: सीएम
सीएम नीतीश कुमार ने बेला में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि नलजल हो, सड़कें हों, नाला हो, पुल-पुलिया हो। सब-के-सब...

सीएम नीतीश कुमार ने बेला में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि नलजल हो, सड़कें हों, नाला हो, पुल-पुलिया हो। सब-के-सब दुरुस्त हो गए हैं। कुछ पर काम चल रहा है। सीएम ने कहा कि विरोध करने वालों का जो काम है, वे करेंगे लेकिन धरातल पर विकास साफ दिखाई दे रहा है। वृद्धावस्था पेंशन, आवास, शौचालय, पेंशन सहित सारी सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमन्दों को मिल रहा है। हां, कहीं-कहीं धांधली की शिकायत मिली है। उसको दूर करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया गया। सीएम ने अपनी यात्रा के दौरान गांव के हर चीज पर अपनी पैनी नजर रखी थी। हमेशा उनके साथ रहे डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम से वे उस पर चर्चा करते रहे। ग्रामीण भी सीएम की पैनी नजर को देख हैरान रहे। स्वागत में विधायक जीतनराम मांझी, हम सेकुलर के नेता प्रो. राधेश्याम प्रसाद, एकराम खान, अजमत खान, राजद के शिवनंदन यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष राजकुमार यादव, अशोक कुमार, जिला पार्षद कौशल कुमार, बिंदु यादव, जदयू के कमलेश कुमार आदि थे।
