ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाविकास कार्य शुरू नहीं होने पर जिला परिषद सदस्यों का प्रदर्शन

विकास कार्य शुरू नहीं होने पर जिला परिषद सदस्यों का प्रदर्शन

जनहित विकास कार्यो को पूरा कराने के लिए जिला परिषद सदस्यों का आंदोलन और

विकास कार्य शुरू नहीं होने पर जिला परिषद सदस्यों का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 26 Nov 2022 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

जनहित विकास कार्यो को पूरा कराने के लिए जिला परिषद सदस्यों का आंदोलन और होगा तेज:शीतल

-ग्यारह महीने गुजर जाने के बाद भी जिला परिषद क्षेत्र में विकास कार्य शुरू नहीं

कार्यपालक अधिकारी के आश्वासन के बाद जिला परिषद सदस्यों का अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस

-फोटो

गया हिंदुस्तान संवाददाता

विकास कार्यो को पूरा कराने के लिए लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। कार्यो को पूरा कराने में सरकारी स्तर पर उपेक्षा बरते जाने के विरोध में जिला परिषद सदस्य हर सम्भव आंदोलन करने को तैयार हैं। ग्यारह महीने गुजर जाने के बाद भी जिला परिषद क्षेत्र में विकास कार्य शुरू नहीं होने के विरोध में शनिवार से जिला परिषद सदस्यों के अनिश्चितकालीन धरना सभा को सम्बोधित करते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव ने ये बातें कही। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के तहत 20 करोड़ 30 लाख रुपये की करीब 409 योजनाएं लंबित है। इससे सम्बन्धित कार्य पूरा कराने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं हो रहा है जबकि बैंक में करीब 40 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि है। जिला परिषद के अधिकांश सदस्यों ने अपनी 18 सूत्री मांग को लेकर जिला परिषद कार्यालय परिसर में धरना पर बैठे सदस्यों ने विकास योजनाओं को पुनः शुरू करने व लंबित योजनाओ को पूरा कराने, योजनाओ का बकाए राशि का भुगतान कराने की मांग की है। सभा की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष नैना देवी ने की। धरना स्थल पर कार्यपालक अधिकारी सह एडीएम मनोज कुमार ने आंदोलनकारी सदस्यों से वार्ता कर स्थिति से अवगत हुए। साथ ही 20 दिनों का आश्वासन के बाद जिला परिषद सदस्यों का अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले लिया है। धरना के दौरान आयोजित सभा को सुरेश यादव, पिंकी कुमारी, सुरेंद्र मांझी, पार्वती देवी, श्वेता यादव,कामेश्वर यादव आदि ने सम्बोधित किया।इस मौके पर डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें