ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयागुरुद्वारा व संगत की जमीन को कब्जा मुक्त कराने मांग उठी

गुरुद्वारा व संगत की जमीन को कब्जा मुक्त कराने मांग उठी

गुरुद्वारा व संगत की जमीन को कब्जा मुक्त कराने मांग उठी

गुरुद्वारा व संगत की जमीन को कब्जा मुक्त कराने मांग उठी
हिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 18 Jan 2020 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक शनिवार को हुई। गुरुद्वारे में हुई बैठक में गया जिले में नानकशाही संगत व गुरुद्वारे की जमीन पर कब्जे को लेकर चर्चा हुई। बैठक में कहा गया कि तख्त श्री हरमंदिर साहिब प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने गया जिले के मानपुर व शाहमीरतक्या में स्थित नानकशाही संगत और देवघाट के गुरुद्वारा का निरीक्षण किया। सरदार त्रिलोक सिंह, सरदार पटेल सिंह व गया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार भगवान सिंह, उपाध्यक्ष सरदार रौनक सिंह, सचिव सरदार गुरुचरण सिंह, सदस्य बिट्टू सिंह व मन्ना सिंह आदि ने संगत व गुरुद्वारे की जमीन पर कब्जे का मुआयना किया। सदस्यों ने कहा कि कमेटी की ओर से प्रशासन को लगातार कब्जे को लेकर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगायी गई लेकिन कुछ नहीं हो सका है। देवघाट गुरुद्वारे में ऐतिहासिक गुरुग्रंथ साहिब की चोरी हो गई थी जिसका आज तक कोई पता नहीं चला। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना साहिब के प्रबंधक कमेटी ने जिला प्रशासन के साथ मुख्यमंत्री से भी इस दिशा में जल्द कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें