ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाप्रारम्भिक शिक्षकों के वेतन भुगतान करने की मांग

प्रारम्भिक शिक्षकों के वेतन भुगतान करने की मांग

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ खिजरसराय गया की ओर से चंद्रशेखर सिंह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी खिजरसराय को सात सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा...

प्रारम्भिक शिक्षकों के वेतन भुगतान करने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 11 Aug 2022 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ खिजरसराय गया की ओर से चंद्रशेखर सिंह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी खिजरसराय को सात सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में डीए की 5707 रुपए की राशि एवं 9394 रुपए की राशि तथा 15% वेतन वृद्धि का अंतर वेतन राशि का विपत्र महंगाई भत्ता, चिकित्सा अवकाश, मातृत्व अवकाश एवं अन्य बकाया राशि के भुगतान करने का अविलंब मांग की गई। टीईटी शिक्षकों का प्रशिक्षण अवधि से बकाया वेतन अविलंब भुगतान करने के साथ ही नवनियुक्त व पुराने नियोजित शिक्षकों का सेवा पुस्तिका संधारण कराने एवं नवगठित नगर पंचायत में कार्यरत शिक्षकों का छह प्रतिशत एच आर बढ़ोतरी करते हुए वेतन भुगतान करने की मांग की गई। मौके पर उपस्थित बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो. नेजाम उद्दीन ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के बाद भी शिक्षकों को मानसिक एवं आर्थिक शोषण किया जा रहा है। उनकी समस्याओं को दरकिनार करके रखा जाता है। उन्हें अपनी समस्याओं से खुद हल करना पड़ता है। शिक्षकों के प्रति विभाग के अधिकारी पूरी तरह से लापरवाही बरत रहे हैं। मौके पर अनुमंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार कौशिक, उपेंद्र कुमार जिला सचिव संजय कुमार मीडिया प्रभारी निरंजन कुमार रामानंद कुमार चंदन कुमार वीर प्रताप सिंह दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें