Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाDelay in Renovation of Waiting Hall at Paharpur Station Causes Discomfort to Passengers

आठ महीने में भी मॉडिफाइड नहीं हुआ पहाड़पुर स्टेशन का वेटिंग हॉल

आठ महीने में भी मॉडिफाइड नहीं हुआ पहाड़पुर स्टेशन का वेटिंग हॉल िकहकि हिकह िकह ि हिकह

आठ महीने में भी मॉडिफाइड नहीं हुआ पहाड़पुर स्टेशन का वेटिंग हॉल
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 6 Aug 2024 12:14 PM
share Share

गया-कोडरमा रेल सेक्शन के अमृत स्टेशन योजना में शामिल पहाड़पुर स्टेशन पर पूर्व के वर्षों से संचालित महिला वेटिंग हॉल को मॉडिफाइड करने के नाम पर दिसंबर में ही तोड़ दिया गया। वेटिंग हॉल तोड़ दिए जाने के आठ महीने बाद भी निर्माण कार्य अधूरा है। यह लोगों के लिए चिंता का विषय है। निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण खासकर महिला यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। अमृत स्टेशन योजना के तहत वेटिंग हॉल को मॉडिफाइड करने के लिए आठ महीना पहले कमरे सहित शौचालय, स्नानागार के ऊपरी भाग को तोड़ दिया गया, लेकिन इसका अभी तक निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए विभागीय स्तर पर प्रयास तेज नहीं किया गया है। यह प्रधानमंत्री का महत्वपूर्ण योजनाओं में अमृत स्टेशन योजना शामिल है। यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे में करीब 47 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया था। इसमें पहाड़पुर स्टेशन भी शामिल है। वेटिंग हॉल के नाम पर पूर्व से बने एक बड़े कमरे का वेटिंग हॉल के कुछ हिस्से को तोड़कर मॉडिफाइड किया जाना है, लेकिन कार्य काफी धीमी गति से होने के कारण यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है।

धनबाद रेल मंडल अंतर्गत गया जिले के फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में पहाड़पुर स्टेशन है। इस स्टेशन पर ट्रेन से सफर के लिए गया, नवादा, नालंदा जिला क्षेत्र सहित झारखंड के हजारीबाग व चतरा जिला क्षेत्र से लोगो का आवागमन होता है। पहाड़पुर स्टेशन पर दो जोड़ी मेमू सहित सात जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें