ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाडिफॉल्टर वाहन मालिकों को टैक्स जमा करने पर मिलेगी सर्वक्षमा योजना का लाभ

डिफॉल्टर वाहन मालिकों को टैक्स जमा करने पर मिलेगी सर्वक्षमा योजना का लाभ

डिफॉल्टर वाहन मालिकों को टैक्स जमा करने पर मिलेगी सर्वक्षमा योजना का लाभ

डिफॉल्टर वाहन मालिकों को टैक्स जमा करने पर मिलेगी सर्वक्षमा योजना का लाभ
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 28 Nov 2019 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

लंबे समय से वाहनों का बकाये टैक्स के बोझ से दबे वाहन मालिकों को राहत देने के लिए परिवाहन विभाग ने सर्व क्षमा योजना को जिले में लागू की है। टैक्स डिफॉल्टर वाहन मालिकों को एकमुश्त टैक्स जमा करने पर सर्वक्षमा योजना का सीधा लाभ मिलेगा। परिवहन विभाग द्वारा संचालित वन टाइम सेटेलमेंट प्लान के तहत संचालित सर्वक्षमा योजना के तहत 30 प्रतिशत अर्थदंड के साथ एक वर्ष का एकमुश्त राशि जमा करने पर वाहन मालिकों को जुर्माने की राशि से मुक्ति मिल जाएगी। वे बकाया राशि से राहत की सांस ले पाएंगे। 15 फरवरी तक इस योजना का लाभ ले पाएंगे। इस योजना की सफलता के लिए परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को डीटीओ जनार्दन कुमार व एमवीआई के के त्रिपाठी के नेतृत्व में टैक्स डिफाल्टर वाहन मालिकों को सर्वक्षमा योजना के लिए जागरूक किया गया। फिटनेस की बकाया राशि से भी मिलेगी बड़ी राहत वाहन फिटनेस के बकाये अर्थदंड में भी भारी कटौती की गई है। फिटनेस फेल होने पर प्रतिदिन 50 रुपये के आर्थिक दंड के स्थान पर सर्वक्षमा योजना के तहत अब छोटे वाहनों पर 10 रुपये प्रतिदिन, व्यवसायिक ट्रैक्टर पर 15 रुपये प्रतिदिन, छोटे चार पहिया परिवहन वाहन पर 20 रुपये प्रतिदिन तथा भारी व्यावसायिक परिवहन वाहन व अन्य वाहनों से प्रतिदिन 30 रुपये तक का फीस ली जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें