तापमान में आई कमी तो घटने लगे डेंगू के मरीज
जिले में जैसे-जैसे तापमान में कमी आ रहा है वैसे ही डेंगू के मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है।

जिले में जैसे-जैसे तापमान में कमी आ रहा है वैसे ही डेंगू के मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है। जिले में जहां एक नवम्बर से लेकर पांच नवम्बर के बीच जहां 39 डेंगू के मरीज मिले थें। वही तापमान में गिरावट के बाद 13 नवम्बर से लेकर 17 नवम्बर के बीच मात्र 15 डेंगू के मरीज ही जिले में मिले है। इस तरह देखा जाये तो डेंगू के मरीजों में आधे से भी ज्यादा की कमी आयी है। अक्टुबर में सबसे अधिक 134 मरीज मिले
डेंगू की मरीजों की संख्या सबसे अधिक अक्टूबर माह में रही। इस माह में कुल 134 डेंगू के मरीज मिले। वहीं सितम्बर में 106 डेंगू के मरीज मिले थें। जबकि नवम्बर के शुरूआत में तो मरीजों की संख्या अधिक रही लेकिन तापमान घटने के बाद धीरे-धीरे मरीजों की संख्या में कमी आयी। शुरूआत के पांच दिन एक से 5 नवम्बर तक 39 मरीज मिले। वहीं 6 से 12 नवम्बर तक सात दिनों में 31 मरीज मिले। जबकि तापमान में कमी आने के बाद 13 से 17 नवम्बर तक पांच दिनों में मात्र 15 मरीज ही मिले है।
मगध मेडिकल में अबतक 330 मरीज हुये भर्ती 312 हुये स्वस्थ
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बनाये गये डेंगू वार्ड में अबतक कुल 330 मरीज भर्ती हुये है। जिनमें 312 मरीज स्वस्थ हो कर घर गये। आठ मरीज को रेफर किया गया। वहीं एक मरीज की मौत हो गयी। जबकि वर्तमान समय में नौ मरीज इलाजरत है।
कहते है सिविल सर्जन
तापमान में कमी आने के बाद डेंगू मरीजों की संख्या में कमी आयी है। जैसे-जैसे तापमान में गिरावट आयेगा व्ौसे मरीजों की संख्या में भी कमी आयेगी। क्योकि 16 डिग्री से नीचे तापमान रहने पर डेंगू के मरीज प्रजनन नही कर पाते है। इसके बावजूद सभी लोग सावधानी बरते और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें। - डा. रंजन कुमार सिंह, सिविल सर्जन, गया।
