इमामगंज में आशा कार्यकर्ता की मौत
इमामगंज में आशा कार्यकर्ता की मौत इमामगंज में आशा कार्यकर्ता की मौत इमामगंज में आशा कार्यकर्ता की मौत इमामगंज में आशा कार्यकर्ता की...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 13 Dec 2021 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें
इमामगंज। एक संवाददाता
इमामगंज प्रखण्ड के विश्रामपुर गांव की रहने वाली एक आशा कार्यकर्ता मीना देवी को सोमवार को अचानक ह्रदय गति रुकने से मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक आशा कार्यकर्ता के पुत्र डेंटल डॉक्टर पंकज कुमार ने बताया कि मां पहले से काफी स्वस्थ्य थी। सोमवार को अचानक सीने में दर्द का शिकायत हुआ। जिसे इलाज के लिए घर से इमामगंज लेजाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी। उनकी मौत होने से परिवार को भारी क्षति हुई है।
