ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयामनरेगा भवन के ओडीएफ रूम का डीडीसी ने किया निरीक्षण

मनरेगा भवन के ओडीएफ रूम का डीडीसी ने किया निरीक्षण

मनरेगा भवन के ओडीएफ रूम का डीडीसी ने किया निरीक्षण

मनरेगा भवन के ओडीएफ रूम का डीडीसी ने किया निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 27 Feb 2020 11:04 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड स्थित मनरेगा भवन के ओडीएफ वार रूम का औचक निरिक्षण डीडीसी किशोरी चौधरी ने किया। ओडीएफ कार्यालय में वार रूम कर्मी व मोटिवेटर के साथ बैठक की। सभी नौ पंचायत के मोटिवेटर से शौचालय के जीव टैगिंग और लाभ राशि भुगतान की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। राशि भुगतान की खराब स्थिति पर पदाधिकारी ने चिंता व्यक्त किया। जिओ टैगिंग के अनुपात में राशि भुगतान आधा हुआ है। आधे से भी कम काम होने के कारण मनरेगा जेई का वेतन बंद करने का आदेश दिया गया। वहीं पीओ आनन्द कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है। 91 प्रतिशत जिओ टैगिंग होने के बाद महज 55 प्रतिशत राशि भुगतान हुआ है। वहीं जिओ टैगर के मानदेय नही मिलने की शिकायत पर बीडीओ की लापरवाही बताया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें