कोरोना काल में साइवर क्राइम के मामले अधिक देखे जा रहे है। ऐसे ही एक मामला मगध मेडिकल थाना में सोमवार को आया। जिसमें एक रिटार्यड आर्मी जवान के खाते से उचक्कों ने 40 हजार रूपये उड़ा लिये। मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी रोड नम्बर 12 के रहने वाले अजीत कुमार जो सेवानिवृत आर्मी के जवान हैं। उन्होंने मेडिकल थाना में आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि उसके खाते से उचक्कों ने चार बार में कुल 40 हजार रुपये निकाल लिये। जबकि उनका एटीएम उनके पास है।
इस संबंध में वह बैंक में भी गये और वहां से स्टेटमेंट निकाला तो पता चला कि 10 अक्टूबर की ही घटना हुयी है। इसके पूर्व उसे एक मित्र ने बताया था कि बैंक प्रबंधक उसे खेाज रहे है। उसके एकांटर से पैसा निकला है। इसके बाद सोमवार को उसे मैसेज भी मिल गया। इसके बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इस संबंध में मेडिकल थानाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। छानबीन की जा रही है।