ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाछकरबंधा में मुठभेड़ों के बाद सीआरपीएक के आइजी ने किया हवाइ सर्वेक्षण

छकरबंधा में मुठभेड़ों के बाद सीआरपीएक के आइजी ने किया हवाइ सर्वेक्षण

हिन्दुस्तान टीम

छकरबंधा में मुठभेड़ों के बाद सीआरपीएक के आइजी ने किया हवाइ सर्वेक्षण
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 26 Apr 2018 09:52 PM
ऐप पर पढ़ें

अनुमंडल के डुमरिया-छकरबंधा इलाके के जंगलों में इसी हफ्ते सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई दो-दो भिड़ंत के बाद सीआरपीएफ के वरीय अधिकारियों ने गुरुवार को समूचे इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया है। इसके अलावा सैन्य अधिकारियों ने यहां डुमरिया, छकरबंधा में सीआरपी के अलग-अलग कैम्पों में क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक भी की।अधिकृत सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ की आइजी चारू सिंहा के अलावा डीआइजी एच.एस.मल्ल भी बैठक में मौजूद थे। इस दौरान ताजा नक्सली गतिविधियों के अलावा उनके मददगारों की भी जानकारी ली गई। बता दें कि गत 21 अप्रैल को छकरबंधा के सागरपुर जंगल में सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ गोलीबारी भी हुई थी। गोलीबारी की इस घटना के बाद नक्सलियों के ठिकानों से पुलिस को खाने-पीने के सामानों के साथ वर्दियां और दूसरी जरूरत की चीजें भी मिली थीं। इससे एक दिन पूर्व बांकेबाजार और मदनपुर थाने की सीमा पर भी नक्सलियों की सुरक्षाबलों के साथ भिड़ंत हुइ थी। सुरक्षा अधिकारियों ने इस दौरान क्षेत्र के विकास को लेकर भी चर्चा की। बैठक में कमांडेंट पी.के.सिंह, करूणा राय, डीसी संजीव कुमार, सहायक कमांडेंट न२ेंद्र कुमार और आर.पी.शुक्ला आदि भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें