ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाखंडैल में क्रिकेट का हुआ फाइनल मुकाबला, एएचसीसी जीता

खंडैल में क्रिकेट का हुआ फाइनल मुकाबला, एएचसीसी जीता

शेरघाटी के खंडैल कस्बे में महीने भर से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को फाइनल मुकाबला हुआ। आखिरी मुकाबले में खंडैल की एएचसीसी की टीम ने गया के परसावां से आई यंग बलड क्रिकेट टीम को 6 विकेटों से...

खंडैल में क्रिकेट का हुआ फाइनल मुकाबला, एएचसीसी जीता
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 18 Feb 2020 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शेरघाटी के खंडैल कस्बे में महीने भर से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को फाइनल मुकाबला हुआ। आखिरी मुकाबले में खंडैल की एएचसीसी की टीम ने गया के परसावां से आई यंग बलड क्रिकेट टीम को 6 विकेटों से हरा दिया। खेल मुकाबलों का आयोजन खंडैल की केसीसी टीम ने किया था। टूर्नामेंट के समापन पर आयोजित समारोह में विजेता टीम के कप्तान मो.सद्दाम को आयोजकों की ओर से पूर्व उपप्रमुख कृष्णनंदन कुमार ने 21 हजार रुपये के नकद पुरस्कार के साथ ट्राफी प्रदान की। इस मौके पर उपविजेता टीम के कप्तान पुरूषोत्तम पांडे को ग्यारह हजार रुपये के पुरस्कार के साथ ट्राफी दी गई। मंगलवार के फाइनल मुकाबले में एएचसीसी टीम के अरमान खां को मैन ऑफ दि मैच, जबकि इसी टीम के सैफ खां को मैन ऑफ दि सीरीज का खिताब दिया गया। आयोजकों के मुताबिक नवीनतम मुकाबले में परसावंा की टीम बल्ले के साथ पहले मैदान में उतरी और 16 ओवरों में 99 रनों का स्कोर खड़ा किया, जबकि दूसरी पारी में 6 विकेटों के रहते हुए आतिशी बल्लेबाजी के दम पर प्रतिद्धंद्धी टीम ने स्कोर की बराबरी कर ली। इस खेल श्रंखला में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। खेल आयोजन से जुड़े आफाक खां, सनाउल्लाह खां, फिरदौस खां, सिरजाजुल खां, नसीर खां, कमाल खां और सोनू खां आदि समारोह में मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें