स्थानीय प्रखंड के मेन और थानापुर के पास बुढ़ नदी से निकले कोरियांवा पइन का अस्तित्व पर संकट के बादल मंडराने लगा है। इस पइन से कोरियांवा पंचायत के गांवों और टोलों के किसानों की फसलों का पटवन मुख्य साधन है। लेकिन, बुढ़ नदी से वैध- अवैध रूप से बालू का व्यवसाय करने वाले बालू माफियाओं द्वारा पइन को भरकर उसपर रास्ता बना लिया है। इस पइन से पिछले दो-तीन सालों से किसानों को कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है। नदी में अथाह पानी का प्रवाह हो रहा है। लेकिन, पइन से किसानों को एक बूंद भी पानी नसीब नहीं होने से से उनके बीच घोर निराशा देखी जा रही है। पइन की बदहाली और इसके मुख्य शाखा के जमीन को भरकर रास्ता बनाने से पइन का अस्तित्व पर सवालिया निशान लगा दिया है।
अगली स्टोरी