ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाकोरोना संक्रमण: प्रखंडों में शिक्षक व टोला सेवक करेंगे सोशल डिस्टेंस को जागरूक

कोरोना संक्रमण: प्रखंडों में शिक्षक व टोला सेवक करेंगे सोशल डिस्टेंस को जागरूक

डीईओ ने सभी बीईओ व बीआरपी को दिया निर्देश

कोरोना संक्रमण: प्रखंडों में शिक्षक व टोला सेवक  करेंगे सोशल डिस्टेंस को जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 18 Apr 2020 04:39 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सोशल डिस्टेंस को बनाये रखने के लिए लोगों को विशेष तौर पर जागरूक किया जाएगा। इसके तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों के बाजारों, बैंक आदि जरूरत के अनुसार भीड़ होने वाले स्थानों पर सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिए अब शिक्षकों, टोला सेवकों तथा तालीमी मरकज को लगाया जाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है। इस संबंध में डीएम के आदेश पर डीईओ मो मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने जिले से सभी बीईओ व बीआरपी को इस संबंध में निर्देश जारी किया है। वहीं जिले के विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ को भी पत्र लिखा गया है। बीडीओ अपने क्षेत्र के शिक्षक, टोला सेवक व तालीमी मरकज को सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिए सम्बंधित स्थानों के लिए प्रतिनियुक्त करेंगे। ये लोग सोशल डिस्टेंस में लोगों को सहयोग करेंगे। बैंक,मार्केट आदि स्थलों पर सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिए बीडीओ के दिशा निर्देश में शिक्षकों, टोला सेवकों तथा तालीमी मरकज काम करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें