ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाजिले में कोरोना संक्रमण की जांच साढे छह लाख के पार, मिले 16 संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमण की जांच साढे छह लाख के पार, मिले 16 संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमण की जांच साढे छह लाख के पार, मिले 16 संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमण की जांच साढे छह लाख के पार, मिले 16 संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 23 Nov 2020 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में सोमवार को 6296 लोगों का कोरोना संक्रमण जांच की गयी। जिसमें 16 संक्रमित मिले। इस जांच के साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों के जांच का आकड़ा साढ़े छह लाख से पार हो गया। जिले में अबतक कुल 6 लाख 52 हजार 300 लोगों की जांच की गयी। जिसमें अबतक कुल 6796 संक्रमित जिला में मिले हैं। जिसमें से 6680 से अधिक कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हो गये। जिले में वर्त्तमान समय में ल्गभग 50 कोरोना संक्रमित एक्टिव हैं। जो होम आइसोलेट हैं। वहीं इलाज के दौरान अबतक 60 लोगों की मौत भी हो चुकी है। सोमवार को 16 संक्रमित मिले जिसमें रैपिड एंटिजन किट से 6296 लोगों की जांच में 12 संक्रमित मिले। ट्रूनेट से 125 लोगों की जांच में 3 व आरटीपीसीआर से 508 लोगों की जांच में एक संक्रमित मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमण में तेजी देखी गयी और 12 दिनों बाद जिले में एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 15 से अधिक रही। इसके पहले 9 नवम्बर को 21 लोग कोरोना संक्रमित एक दिन में मिले थे। वहीं अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लेवल टू में एक मरीज इलाजरत हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें