जरूरत के अनुसार रेल कर्मियों का होगा कोरोना जांच : डीआरएम
जरूरत के अनुसार रेल कर्मियों का होगा कोरोना जांच : डीआरएम

डीडीयू रेल मंडल के डीआरएम पंकज सक्सेना ने कहा कि जरूरत के अनुसार रेलकर्मियों की कोरोना की जांच की जाएगी। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए गया जंक्शन सभी रेल कर्मियों को हर हाल में फेस मास्क का उपयोग करने का निर्देश उन्होंने दिया। गुरुवार को डीडीयू डिविजन का पहला वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ। इसमें डीआरएम ने कहा कि रेल प्रशासन कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सजग है। स्टेशन परिसर, कार्यालयों, रेल कॉलोनियों को सेनिटाइज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गया रेल अनुमंडल अस्पताल में जांच कैंप लगाया जा रहा है। जिला प्रशासन के सहयोग से कर्मियों के सैंपल की जांच की जा रही है। उन्होंने स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन कराने का निर्देश आरपीएफ और कमर्सियल विभाग के कर्मियों को दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पॉजिटिव केस आने के बाद भी लोग विचलित नहीं हों। उन्होंने गया जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधा को काफी सराहा। रेलकर्मी हेड क्वार्टर को नहीं छोड़ें। कोई शादी समारोह जैसे भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों में जाने से बचें। कोरोना पॉजिटिव होने की स्थिति में 15 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहें। मीडियाकर्मियों से ऑनलाइन संवाद के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने लॉकडाउन के दौरान मंडल द्वारा किए गए विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों के साथ-साथ मंडल की अन्य उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं उससे बचाव के लिए मंडल की तैयारियों के बारे में चर्चा की। मौके पर राकेश कुमार रौशन, वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) एचसी यादव, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रूपेश कुमार तथा वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता (समाडि) श्रवण कुमार भी उपस्थित थे।
