बांकेबाजार पीएचसी में गुरुवार को कैंप लगाकर 175 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई। जिसमें 32 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पीएचसी के लैब टेक्नीशियन राजीव नयन ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को कुल 175 लोगों की जांच की गई। जांच के दौरान इमामगंज के रहने वाला 32 साल के एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित युवक को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट में रखा गया है। वह बस से सफर कर रहा था, पुलिसकर्मियों के द्वारा पीएचसी लाकर जांच कराया गया जिसमें वह संक्रमित मिला।आमस में पंद्रह दिनों से नहीं मिल रहे कोरोना संक्रमित, राहतआमस। एक संवाददाता आमस में पिछले पंद्रह दिनों से कोरोना संक्रमित नहीं मिलने से स्वास्थ्य कर्मी व स्थानीय लोगों में राहत है। लैब टेक्नीशियन समीउर्र रहमान ने बताया कि 11 सितंबर के बाद से ढ़ाई हजार से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है। जिनमें एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं। इस बीच सभी संक्रमित ठीक हो चुके हैं। रैपिड एंटीजन किट से गुरुवार को पीएचसी में 3 और झरी अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र व सांव उप केन्द्र में 2 सौ लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जांच टीम में एएनएम उर्मिला व आभा कुमारी थीं।
अगली स्टोरी