रेल ट्रैक के नीचे बन रहे अंडरपास सड़क की मिलेगी सौगात, बढ़ेगी सहूलियत
पहाड़पुर के ढाढ़र नदी रेल पुल के समीप अंडर पास सड़क का किया जा
गया-कोडरमा सेक्शन के गुरपा-पहाड़पुर स्टेशनों के बीच शाहपोखर गांव के पास अंडरपास सड़क निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है। चैनल को काटकर पैनल लगाने का कार्य की जा रही है। पहाड़पुर-गुरपा स्टेशनों के बीच ढाढ़र नदी रेल पुल के समीप अंडर पास सड़क का निर्माण तेज होने से नए साल में अंडरपास सड़क की सौगात लोगो को मिल जाएगी। इससे झारखंड राज्य में भी आने-जाने की सहूलियत बढ़ जाएगी। साथ ही शाहपोखर गांव के पास पूर्व से बने रेल फाटक को बंद कर दिया जाएगा। नईदिल्ली-हावड़ा ग्रैंडकॉर्ड सेक्शन के गुरपा-पहाड़पुर स्टेशनों के बीच स्थित शाहपोखर रेल क्रासिंग को ट्रेनों के पास कराने के लिए बंद रहने के दौरान जाम की समस्या से हो रहे परेशानी से भी लोगो को निजात मिलेगी।
रेलवे लाइन के नीचे से गुज़रने वाला रास्ता सबवे या अंडरपास कहा जाता है। अंडरपास सड़क के माध्यम से लोग पैदल के साथ ही बाइक, ऑटो व छोटे मंझौले वाहनों को पास कर सकते हैं। अंडरपास सड़क बन जाने से रेल फ़ाटक पर होने वाली दुर्घटनाओं,जाम की समस्याओं पर नियंत्रण होगा। अंडरपास बनाने से फ़ाटकों पर लाइन लगाकर इंतज़ार करने वालों को परेशानी से भी छुटकारा मिल जाएगा।अंडरपास बनाने में करीब चार करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। इस अंडरपास के बनने से क्षेत्र के लोगो, सन्देश्वरधाम आने जाने वाले लोगो तथा स्कूली बच्चों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। अप और डाउन दोनों रेल ट्रैक के नीचे से होकर बनाने जा रहे अंडरपास (सबवे) के लिए दो-दो घण्टे का मेगा ब्लॉक लेकर बड़े किरान मशीन के सहारे अंडरपास सड़क के ऊपरी भाग पर गाटर लगाने का कार्य शनिवार को पूरा कर लिया गया। एक पैनल को लगा दिया गया है। बताया गया कि एक सप्ताह के अंदर दूसरे पैनल को भी सेट कर दिया जाएगा। चैनल काटने के लिए दो जेसीबी काम कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।