ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाकांग्रेस नेता ने किया आमस का दौरा

कांग्रेस नेता ने किया आमस का दौरा

ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस अध्यक्ष व सोशल मीडिया के नेशनल को-ऑडिनेटर चैतन्य पालित...

कांग्रेस नेता ने किया आमस का दौरा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 23 Jul 2020 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस अध्यक्ष व सोशल मीडिया के नेशनल को-ऑडिनेटर चैतन्य पालित ने गुरूवार को आमस का दौरा किया। उन्होंने बताया कि जदयू कार्यकर्ता हमजापुर के दानिश अपने अन्य साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल हुये हैं। केन्द्र व राज्य सरकारों की नीतियों के विरोध में कांग्रेस को भारी समर्थन देने की अपील लोगों से की है। कहा मोदी-नीतीश के शासन में देश की व्यवस्था पुरी तरह चरमरा गई है। कोरोना काल में बदतर स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई है। मौके पर आईटी सेल के जिला महासचिव मो. नजमी खां, मो. दानिश, जिलाध्यक्ष कमर खां, नीशान अफरीदी, अरमान, नसिर, मो. अतीक, तारिक अनवर, मो. महताब, जुनैद, शोहराब खां आदि थे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े