तीन लाख रुपये से सामुदायिक विकास भवन को मिला नया लुक
मोहनपुर प्रखंड की धरहरा पंचायत के जमुना गांव में सामुदायिक विकास भवन को नया लुक दिया गया है। 15 वीं वित्त योजना से लगभग सवा तीन लाख रुपए खर्च कर सामुदायिक व्यापार विकास भवन को नया लुक दिया गया।

मोहनपुर प्रखंड की धरहरा पंचायत के जमुना गांव में तकरीबन दो दशक पहले सामुदायिक विकास भवन को नया लुक दिया गया है। 15 वीं वित्त योजना से लगभग सवा तीन लाख रुपए खर्च कर सामुदायिक व्यापार विकास भवन को नया लुक दिया गया। एक कमरा और एक बरामदे वाले भवन को नया लुक मिलने के बाद अब ग्रामीणों में खुशी है और उनका मानना है कि गांव में होने वाली बैठक एवं अन्य आयोजन के लिए अब भवन पूरी तरह महफूज हो गया है। इस संबंध में समाजसेवी मिनहाज खान ने बताया कि ग्रामीणों की मांग को देखते हुए मुखिया की पहल पर भवन को नए लुक दिया गया है। भवन बनने से ग्रामीणों को काफी फायदा होगा। इस संबंध में बीडीओ विकास कुमार ने बताया कि भवन को आकर्षक लुक मिल जाने के बाद अब सरकारी स्तर पर होने वाले आयोजनों में काफी सहूलियत मिलेगी। गौरतलब है कि दो दशक पूर्व सामुदायिक विकास भवन का निर्माण कराया गया था, लेकिन रखरखाव सही तरीके से नहीं होने के कारण दुर्दशा का शिकार हो गया था। इस संबंध में स्थानीय लोगों की ओर से पंचायत के मुखिया सहित अन्य लोगों के पास नए भवन के निर्माण को लेकर गुहार लगाई गई थी।
