डबल इंजन वाली सरकार में सूबे के गरीबों का बुरा हाल है : मार्क्सवादी
-प्रखंड कार्यालय के समक्ष कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन -कहा-किसानों को समय पर
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कार्यकर्ताओं ने आमस प्रखंड कार्यालय के समक्ष शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद जिला कमेटी के सदस्य रामवृक्ष प्रसाद, अजय वर्मा व परवेज अहमद की अगुआई में सभा की गई। नेताओं ने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार में सूबे के गरीबों का बुरा हाल है। भूमिहीनों को बासीगत पर्चा तक नहीं मिल पा रहा है। किसानों को न तो समय पर खाद, बीज मिल पा रहा है और न ही सिंचाई की कोई व्यवस्था है। प्रखंड का सोनदाहा डैम सिंचाई परियोजना वर्षों से अधूरी है। डैम के अधूरे काम को पूरा कराने, भूमिहीनों को बासीगत पर्चा अंतर्गत पांच डिसमिल जमीन देने, किसानों के लिए खाद, बीज व सिंचाई की गारंटी, मजदूरों को उचित मजदूरी, पलायन रोकने, शेरघाटी को जिला घोषित करने समेत कई जरूरी मांगें उठाई।
पार्टी के वरिष्ठ सदस्य दीपक उर्फ दीपू सिंह, नगीना पावन, लालदेव मांझी, द्वारिका प्रसाद, देवकांत, तनवीर आलम आदि ने भी प्रखंड की समस्याओं को उठाते हुए मोदी नीतीश की सरकार को फेल्योर बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




