ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाटिकारी के सफाईकर्मी गए हड़ताल पर, सफाई बंद

टिकारी के सफाईकर्मी गए हड़ताल पर, सफाई बंद

रोजाना काम, मजदूरी बढ़ाने व पहचान पत्र की मांग को लेकर टिकारी नगर पंचायत के दैनिक सफाईकर्मी मंगलवार को हड़ताल पर चले...

टिकारी के सफाईकर्मी गए हड़ताल पर, सफाई बंद
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 03 Jul 2018 08:31 PM
ऐप पर पढ़ें

रोजाना काम, मजदूरी बढ़ाने व पहचान पत्र की मांग को लेकर टिकारी नगर पंचायत के दैनिक सफाईकर्मी मंगलवार को हड़ताल पर चले गए। सफाईकर्मियों ने कूड़ा उठाव व नाली सफाई समेत कोई भी काम नहीं किया। इससे शहर में गंदगी का अंबार लग गया।सफाईकर्मियों ने एसडीओ से मिलकर आवेदन सौंपा। सफाईकर्मियों ने कहा कि पिछले बीस वर्षों से लोग सफाई का काम कर रहे हैं लेकिन अब सफाई का जिम्मा निजी संस्था को सौप दिया गया है। सफाईकर्मियों का आरोप है कि नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने कार्यालय में बुलाकर महिला सफाईकर्मियों को हटाने व पुरुष सफाईकर्मियों को महीने में 12 दिन काम देने की बात कही। सफाईकर्मियों ने बताया कि 47 लोग सफाई का काम करते हैं। काम से हटाने से भुखमरी के कगार पर आ जायेंगे। सभी 47 कर्मियों ने 26 दिन काम, सरकार से निर्धारित मजदूरी व पहचान पत्र की मांग की। मांग पूरा नहीं होने पर बुधवार से सड़क पर ही धरना पर बैठने की चेतावनी दी है।पार्षद पति पर मजदूरों को भड़काने का आरोपनपं अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने पार्षद पति द्वारा नपं के कार्यों में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत एसडीओ से की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि पार्षद सिंधु जैन के पति संजय जैन व शीला देवी के पति विजय गुप्ता सफाईकर्मियों को भड़काकर सफाई का काम बंद करवा दिया है।नपं अध्यक्षा के पति हरिओम यादव ने बस स्टैंड के पास सफाईकर्मी से काम पर वापस आने का आग्रह किया। इस पर पार्षद पति विजय के भाई पर गाली-गलौज व धक्का-मुक्की की गयी। मामले में कार्रवाई की मांग की गई है।बयानसफाईकर्मियों व नगर पंचायत अध्यक्ष की ओर से शिकायत मिली है। इस मामले में बुधवार को दोनों पक्षों के बीच बातचीत करायी जाएगी। मामले का स्थायी हल निकाला जाएगा। दोनों पक्षों को बुधवार को अनुमंडल कार्यालय बुलाया गया है।मनोज कुमार, एसडीओ टिकारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें