ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयासड़क-नाली के सवाल को लेकर अनवारगंज के नागरिकों ने की बैठक

सड़क-नाली के सवाल को लेकर अनवारगंज के नागरिकों ने की बैठक

सड़क, नाली और जलापूर्ति जैसी समस्याओं को लेकर गुरुवार को शेरघाटी नगर परिषद के अनवारगंज-मेला और चंदा कब्रिस्तान के पास रहने वाले लोगों ने एक बैठक की...

सड़क-नाली के सवाल को लेकर अनवारगंज के नागरिकों ने की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 01 Dec 2022 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सड़क, नाली और जलापूर्ति जैसी समस्याओं को लेकर गुरुवार को शेरघाटी नगर परिषद के अनवारगंज-मेला और चंदा कब्रिस्तान के पास रहने वाले लोगों ने एक बैठक की है। वृद्ध कामगार मो. रफीक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नागरिकों ने सड़क की बदहाली और उस पर जलजमाव की वर्षों से बनी समस्या आदि को लेकर व्यवस्था के प्रति तीखी नाराजगी जाहिर की है। नागरिकों का गुस्सा सभासद से लेकर विधायक, सांसद तक पर था। नागरिकों का कहना था कि अनवारगंज और चंदा कब्रिस्तान की मुख्य सड़क पर वर्षों से जलजमाव बना हुआ है। नागरिकों का पैदल चलना दुश्वार हो रहा है, मगर किसी ने अबतक कोई सुध नहीं ली है। इसी तरह नल-जल योजना के वाटर टावर के पास बसे घरों तक में कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। खंभों की जगह जमीन में बासं गाड़कर लोगों ने बिजली का कनेक्शन लिया है। नागरिकों ने संगठित रूप से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करने के लिए एक कमिटी का भी गठन किया है। नवगठित कमिटी का नाम मतदाता मंडल दिया गया है। मौके पर मो. शाहजहां, मो. सलाउद्दीन, मो. साबिर अंसारी, मो. इसरार, मो. राजा, सिकंदर आलम और छोटू आदि भी मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें