ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाचिताब के पास तेरह करोड़ का पुल बन कर तैयार, खुशी

चिताब के पास तेरह करोड़ का पुल बन कर तैयार, खुशी

पंद्रह किमी कम हुई जिला मुख्यालय की दूरी, यह पुल शेरघाटी-चेरकी मार्ग पर राजाबीघा से लेकर जीटी रोड पर राजपुर गांव की तेरह किमी लम्बी सड़क को जोड़ता...

चिताब के पास तेरह करोड़ का पुल बन कर तैयार, खुशी
हिन्दुस्तान टीम,गयाSun, 18 Nov 2018 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

शेरघाटी थाने के उचिरवां और आमस थाने के चिताब गांव के बीच मोरहर नदी पर तेरह करोड़ रुपये का डबल लेन पुल बन कर तैयार हो गया है। नवनिर्मित पुल के एप्रोच रोड बनाए जाने से पूर्व ही इस पर वाहनों का चलना भी शुरु हो गया है। पुल निर्माण निगम की ओर से एप्रोच रोड पर मिट्टी का भराव किया गया है। यह पुल शेरघाटी-चेरकी मार्ग पर राजाबीघा से लेकर जीटी रोड पर राजपुर गांव की तेरह किमी लम्बी सड़क को जोड़ता है। इसके साथ ही यातायात सुविधाओं का अभाव झेल रहे आमस प्रखंड के दो दर्जन से ज्यादा गांवों की दूरी अब जिला मुख्यालय गया से काफी कम हो गई है। चिताब गांव के जटुनदेव सिंह कहते हैं कि अब बीस मिनट में बाइक सवार गया पहुंच जा रहे हैं। इसी गांव के मनोज सिंह, चुन्नू सिंह, अजय सिंह, उत्तम भूषण सिंह और उपेंद्र मांझी भी यही बात कहते हैं। कोरमत्थु, अहुरी, बैदा, महुआवां और मलियाचक आदि गांवों के लोगों का कहना है कि पुल निर्माण से जिला मुख्यालय की दूरी कम से कम दस से पंद्रह किमी कम हो गई है। शेरघाटी के विधायक विनोद प्रसाद यादव ने बताया कि तेरह करोड़ रुपये के चिताब-उचिरवां पुल के साथ समूचे विधानसभा क्षेत्र में आधा दर्जन से ज्यादा पुलों का निर्माण हाल के वर्षों में हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें