चावल में मौजूद विभिन्न पोषक के बारे में बच्चों को किया गया जागरूक
एफसीआई मंडल कार्यालय की ओर मंगलवार को खाद्य संग्रह भंडार कटारी हिल में पीडीएस व एमडीएम योजना के तहत दिए जा रहे खाद्यानों की गुणवत्ता के बारे में...

एफसीआई मंडल कार्यालय की ओर मंगलवार को खाद्य संग्रह भंडार कटारी हिल में पीडीएस व एमडीएम योजना के तहत दिए जा रहे खाद्यानों की गुणवत्ता के बारे में स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया। साथ ही भंडारण के बारे में भी जानकारी दी गई। मध्य विद्यालय बंगाली बिगहा के उपस्थित छात्र व छात्राओं को चावल में मौजूद विभिन्न पोषक तत्व जैसे विटामिन बी 12, फोलिक एसिड, आयरन इत्यादि कि महत्ता एवं कुपोषण से बचाव पर जानकारी उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक महाप्रबंधक (गुण नियंत्रण) उदय सिंह मीणा व मंडल प्रबंधक राजीव कुमार ने की। इस अवसर पर विभिन्न आंगनवाडी सहायिका, सेविका, आशा कार्यकर्ता,बिहार राज्य खाद्य निगम के कर्मी एवं एमडीएम कर्मी आदि उपस्थित रहे।