ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयावजीरगंज में तरंग प्रतियोगीता के दरम्यान बच्चे झगड़े, एक घायल

वजीरगंज में तरंग प्रतियोगीता के दरम्यान बच्चे झगड़े, एक घायल

बच्चों में कला - कौशल विकास तथा परिक्षण हेतु विगत् 5 नवम्बर से श्री रामानुग्रह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया,...

वजीरगंज में तरंग प्रतियोगीता के दरम्यान बच्चे झगड़े, एक घायल
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 09 Dec 2022 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वजीरगंज, एक संवाददाता।

बच्चों में कला - कौशल विकास तथा परिक्षण हेतु विगत् 5 नवम्बर से श्री रामानुग्रह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के 60 विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। आयोजन के अंतिम दिवस पर शुक्रवार को खेल के दरम्यान दो टीमों के कुछ बच्चे आपस में झगड़ पड़े, जिसमें रामानुग्रह उच्च विद्यालय के नवम वर्ग का 17 वर्षीय छात्र यमुनापुर निवासी संतोष प्रसाद का पुत्र सर्वजीत कुमार घायल हो गया। झगड़े के बाद बीच - बचाव करते हुए ग्रामीण एवं शिक्षकों ने उसे इलाज के लिये सीएचसी लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा हेतु एएनएमसीएच भेज दिया गया। इस बाबत प्रभारी बीईओ सुजेन्द्र कुमार से फोन कर बात कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

फोटो :- वजीरगंज तरंग प्रतियोगीता खेल के दरम्यान झगड़े में घायल छात्र एएनएमसीएच जाने के लिये एम्बुलेंस पर सवार

फोटो :- वजीरगंज तरंग प्रतियोगीता खेल के दरम्यान झगड़े में घायल छात्र एएनएमसीएच जाने के लिये एम्बुलेंस पर सवार, देखने जुटी भीड़

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें