ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाधावा दल ने शेरघाटी से दस बाल मजदूरों को कराया मुक्त

धावा दल ने शेरघाटी से दस बाल मजदूरों को कराया मुक्त

श्रम पदाधिकारी ने छह नियोजकों पर दर्ज करायी एफआइआर, पुलिस ने बताया कि इससे पूर्व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पंकज कुमार की ओर से शेरघाटी थाने में व्यवसायिक संस्थानों के संचालकों के खिलाफ बाल मजदूरी...

धावा दल ने शेरघाटी से दस बाल मजदूरों को कराया मुक्त
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 25 Jun 2019 09:55 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रम विभाग के धावा दल ने मंगलवार की शाम शेरघाटी थानाक्षेत्र में जीटी रोड पर संचालित विभिन्न लाइन होटलों और शहर के नई बाजार में विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर दस बाल मजदूरों को मुक्त कराया। मुक्त कराए गए बाल मजदूरों को श्रम विभाग के अधिकारी अपने साथ जिला मुख्यालय ले गए हैं। पुलिस ने बताया कि इससे पूर्व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पंकज कुमार की ओर से शेरघाटी थाने में व्यवसायिक संस्थानों के संचालकों के खिलाफ बाल मजदूरी प्रतिषेध अधिनियम के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी गई है। दर्ज कराए गए मुकदमे में गोपालपुर स्थित लाइन होटल के संचालक राजकुमार यादव, भोला यादव, आनंदलोक होटल के संचालक कृष्णनंदन सिंह और सोनेलाल, नई बाजार में मो.जमीर इलेक्ट्रिक वर्क शॉप के संचालक, विश्वकर्मा वेल्डिंग के संचालक मनोज विश्वकर्मा, गुप्ता रेस्टूरेंट के संचालक अखिलेश यादव आदि को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया है कि उपरोक्त व्यावसायिक संस्थानों के संचालकों द्वारा नियम कानून का उल्लंघन कर बाल मजदूरों से काम कराया जा रहा था। उन्हें नियमित मजदूरी भी नहीं दी जा रही थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें