ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाखिजरसराय में बिजली तार की चपेट में आने से बच्चे की मौत

खिजरसराय में बिजली तार की चपेट में आने से बच्चे की मौत

खिजरसराय में बिजली तार की चपेट में आने से बच्चे की मौत

खिजरसराय में बिजली तार की चपेट में आने से बच्चे की मौत
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 21 Aug 2019 07:56 PM
ऐप पर पढ़ें

खिजरसराय। खिजरसराय में बुधवार को एक बच्चे के बिजली तार के सम्पर्क में आने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार किशोर की दर्दनाक मौत उसके दादी के नजर के सामने हो गई। घटना के विषय में बताया गया कि रामजीत कुमार के 14 वर्षीय पुत्र रिंकू कुमार अपनी दादी के साथ घर में रखे लोहे के छड़ की छत पर रख रहा था। इसी दौरान छड़ घर के पास से गुजरे 11 हजार केवी के तार से जा टकराया। दादी के सामने ही किशोर युवक झुलस गया। जिसके बाद रिंकू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इसके बाद घर में चीत्कार होने लगी। दादी रेणु देवी का रो रोकर बुरा हाल था। किशोर की मौत के बाद पूरे मोहल्ले का माहौल गमगीन हो गया।परिजन के अलावा मुहल्ले के लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश दिखा। लोग घर के बाहर सड़क पर मृतक के शव को रखकर सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। लोगों का आरोप था कि बिजली विभाग के लापरवाही से घर के पास 11 हजार तार काफी झुका हुआ था जिस कारण ये दुर्घटना हुई है। घटना को लेकर परिजन बिजली विभाग से मुआवजे की राशि के लिए अड़े हुए थे। लेकिन बीडीओ उदय कुमार एवं थाना अध्यक्ष अजय कुमार मृतक के परिजन को समझाया और किसी तरह सड़क जाम को हटाया। बीडीओ ने मृतक के पिता को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार का चेक भी दिया। उसके बाद पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण को लेकर गया भेजा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें