ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयामुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं

प्रखण्ड के आदर्श गांव चैरियां में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चल रहे नल जल योजना कार्य एवं अन्य विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने...

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 19 Feb 2019 07:49 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखण्ड के आदर्श गांव चैरियां में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चल रहे नल जल योजना कार्य एवं अन्य विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने किया। इस दौरान काहुदाग स्थित पंचायत सरकार भवन में पहुंचे डीएम ने आरटीपीएस कार्यो के अलावा ग्राम कचहरी कक्ष का भी मुआयना किया। जिलाधिकारी ने प्रखण्ड के अफसरों को निर्देश दिया कि पंचायत का सारा कार्य इसी भवन से निपटाएं ताकि लोगों को कार्यों के सिलसिले में प्रखण्ड की दौड़ नहीं लगानी पड़े। आदर्श गांव चैरिया में डीएम ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पूरे गांव में कराए गए नल जल योजना कार्य को देखा। उन्होंने गांव में आईएसआई मार्का वाले सीनटैक्स की टंकी लगाने का निर्देश दिया। बाद में डीएम प्रखण्ड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कही। इस दौरान काहुदाग पंचायत के मुखिया दीनानाथ प्रजापत ने कहा कि दो साल पहले मिडिल स्कूल पंडेया में एक वाहन के घुस जाने से कुचलकर चार छात्रों की मौत हो गई थी जिसके बाद से विद्यालय को तीन किलोमीटर दूर गजरागढ में शिफ्ट कर चलाया जा रहा है। इसके कारण यहां के छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बारा पंचायत की पंसस पिंकी देवी ने पंचायत ओडीएफ करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि अभी भी कई घरों में शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है जिस कारण लोग खुले में शौच जाने को विवश हैं। डीएम ने कहा कि उन्होंने जिले के चार प्रखण्डों को गोद लिया गया है जिसमें एक बाराचट्टी भी है। जहां विकास तेजी से होगा। इस मौके पर डीपीआओ सुनील कुमार, बीडीओ पंकज कुमार, सीओ कैलाश महतो, मुखिया नंदकिशोर यादव,जानकी यादव, उपप्रमुख इंन्द्रदेव यादव सहित कई थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें