ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाचिताब पुल के पास हादसे में चेरकी के कामगार की मौत

चिताब पुल के पास हादसे में चेरकी के कामगार की मौत

कामगारों के एक दल को लेकर मैगरा से चेरकी जा रहा ऑटो रिक्शा शनिवार की भोर में चिताब पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में ऑटो पर सवार एक...

चिताब पुल के पास हादसे में चेरकी के कामगार की मौत
हिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 03 Dec 2022 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कामगारों के एक दल को लेकर मैगरा से चेरकी जा रहा ऑटो रिक्शा शनिवार की भोर में चिताब पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में ऑटो पर सवार एक कामगार की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हैं। घटनास्थल शेरघाटी थानाक्षेत्र में है। हादसे में मौत के शिकार हुए 20 वर्षीय कामगार की पहचान चेरकी बालीडीह के अक्षय कुमार के रूप में हुई है। हादसे में घायल हुए एक कामगार संदीप कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब ऑटो रिक्शा चिताब में बुढ़िया नदी के पुल को पार कर चेरकी की तरफ आगे बढ़ रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक पिक-अप वैन के धक्के से ऑटो रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके अलावा जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र चौधरी, पिंटु कुमार और मनोज चौधरी घायल हो गए। हादसे के शिकार तमाम लोग चेरकी-बालीडीह के रहने वाले हैं। हादसे के शिकार युवक का कहना था कि तमाम लोग मैगरा में एक शादी समारोह के दौरान वेटर के रूप में काम करने के लिए गए थे। काम खत्म होने के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें