ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयादेश में हर परिवार की एक महिला को रोजगार से जोड़ने में जुटी है केंद्र सरकार : राधामोहन सिंह

देश में हर परिवार की एक महिला को रोजगार से जोड़ने में जुटी है केंद्र सरकार : राधामोहन सिंह

देश में हर परिवार की एक महिला को रोजगार से जोड़ने में जुटी है केंद्र सरकार : राधामोहन...

देश में हर परिवार की एक महिला को रोजगार से जोड़ने में जुटी है केंद्र सरकार : राधामोहन सिंह
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 02 Nov 2018 07:26 PM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्र सरकार का प्रयास है कि देश में हर परिवार की एक महिला को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य है। पीएम की मुद्रा, स्टैंडअप व स्टार्टअप योजना का लाभ देश के लोगों को मिला है। ये बातें शुक्रवार को बोधगया में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहीं। वे केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम सहयोग एवं सम्पर्क कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री ने कहा कि देश के 125 करोड़ लोगों में 7 करोड़ लोगों को पिछले साढ़े तीन वर्षों में मुद्रा लोन मिला है। वर्ष 2018 तक भारत ब्रिटेन को पछाड़ते हुए विश्व के पांचवें स्थान तक पहुंच जायेगा। देश में पहले की तुलना में काफी बदलाव हुआ है। केन्द्र सरकार की सूक्ष्म, लघु और मध्यम (एमएसएमई) उद्यम की गति पूरे देश में पिछले चार वर्षों में तेज हुई है। गांव और छोटे बाजारों में रहने वाले लोगों के लिए सहयोग व सम्पर्क योजना की शुरूआत पीएम नरेन्द्र मोदी ने की है। उन्होंने कहा कि अब लोन लेना, बाजारों तक पहुंच बनाना, हैंड होल्डिंग व सुविधाएं प्राप्त करना काफी आसान हो जायेगा। यह सम्पर्क कार्यक्रम देश के सौ जिलों में सौ दिनों तक चलेगा। इसमें बिहार से पटना, मधुबनी व गया जिले का चयन किया गया है। इस कार्यक्रम के जरिये उद्यमियों के बीच जागरूकता लाने की कोशिश की जा रही है। गया का चयन हैंडलूम व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। एमएसएमई उद्योग में 6.30 करोड़ से अधिक यूनिट व 11.1 करोड़ व्यक्ति काम कर रहे हैं। देश की जीडीपी में 30 प्रतिशत का योगदान कर रहे हैं। यह कुल मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट का 45 प्रतिशत व कुल निर्यात का 48 प्रतिशत है। मत्री श्री सिंह ने कहा कि यूपीए की सरकार राज्यकोषीय घाटा 5 से 7 प्रतिशत था, जो अब घट कर 3.3 प्रतिशत तक पहुंच गया है। डिजिटल इंडिया का फायदा देश को मिला है। अब आवेदक अपने सभी कागजात ऑनलाइन करेंगे और उन्हें एक घंटे में लोन उपलब्ध करा दिया जायेगा। इसके अलावा मंत्री ने सरकार की विभिन्न योजना व उससे लोगों को मिल रहे लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में विभाग के अतिरिक्त सचिव सह वित्तीय सलाहकार बी प्रधान व पीएनबी के जीएम डीके पालीपाल ने योजनाओं की जानकारी वहां मौजूद लोगों को दी। राइस मिल के संचालक रिंकु सिंह ने कृषि मंत्री को आवेदन देकर कहा कि प्रोत्साहन योजना के तहत उन्होंने मिल लगाया था। लेकिन बैंकर्स उन्हें परेशान कर रहे हैं। मौके पर सूबे के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, सांसद हरि मांझी, डीएम अभिषेक सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें