ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाबैकुंठपुर के गांवों में फाइलेरिया उन्मूलन को ले चलेगा अभियान

बैकुंठपुर के गांवों में फाइलेरिया उन्मूलन को ले चलेगा अभियान

स्वास्थ्य स्वास्थ्य - अभियान के लिए स्वास्थ्यकर्मियों में किट का किया गया वितरण - ट्रेनिंग मिलने के बाद मरीजों की पहचान को गांवों में निकलेंगे कर्मी फोटो- 6 - बैकुंठपुर सीएचसी में स्वास्थ्यकर्मियों...

बैकुंठपुर के गांवों में फाइलेरिया उन्मूलन को ले चलेगा अभियान
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजSun, 03 Apr 2022 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बैकुंठपुर। एक संवाददाता

प्रखंड की 22 पंचायतों के 135 राजस्व गांवों में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों के बीच सेल्फ किट का वितरण किया गया। किट के माध्यम से स्वास्थ्यकर्मी गांवों में फाइलेरिया के मरीजों की पहचान करेंगे। चिह्नित मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया जाएगा। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को लगाने के लिए सूची तैयार की जा रही है। अस्पताल प्रभारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हाथी पांव मरीजों की जांच के लिए सेल्फ किट स्वस्थ कर्मियों के बीच मुहैया कराई जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें