ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाघोड़ाघाट गांव में श्रीराम भक्त हनुमान का मनाया गया जन्मोत्सव

घोड़ाघाट गांव में श्रीराम भक्त हनुमान का मनाया गया जन्मोत्सव

प्रखंड के घोड़ाघाट गांव सहित अन्य जगहों पर मंगलवार को मर्यादा श्रीराम भक्त हनुमान का मनाया गया...

घोड़ाघाट गांव में श्रीराम भक्त हनुमान का मनाया गया जन्मोत्सव
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 27 Apr 2021 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

डोभी। एक संवाददाता

प्रखंड के घोड़ाघाट गांव सहित अन्य जगहों पर मंगलवार को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम भक्त श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। घोड़ाघाट गांव में अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सर्व प्रथम पूजा-अर्चना कर मंगलाचरण श्रीगुरू चरण सरोजर गाकर श्रीराम भक्त हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया व वैश्विक महामारी कोरोना से निजात की मंगलकामना की गई। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्र दुबे ने सुंदर पाठ की और हनुमान जी की महिमा का बखान किया। इस मौके पर प्रह्ललाद तिवारी, बिरेन्द्र दुबे, रामचंद्र सिंह आदि शामिल थे।

भक्त शिरोमणि हनुमान जी की जयंती मनी

बेलागंज।एक संवाददाता

राम भक्त पवन पुत्र हनुमान जी की जयंती गया शहर के आसपास ग्रामीण अंचल के गावों और बाजारों में धार्मिक आस्था के साथ मनी गयी। हनुमान जयंती पर बेलागंज, चाकन्द, कुजापी, पाईं विगहा, बीथोशरीफ, विसुनगंज, श्रीपुर, मेन, रौना,चाकन्द स्टेशन बाजार सहित अधिकांश गांवों में लोगों ने बजरंगबली के मंदिरों में दर्शन पूजन किया और हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाया। दर्शन पूजन के बाद भक्तों ने हनुमान जी से देश-दुनिया में कोरोना महामारी संकटों से बचाव के लिए प्रार्थना की ।हनुमान जयंती को लेकर उक्त क्षेत्रों में हनुमान मंदिरों में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही।

कोरोना खात्मे के लिए भगवान महावीर की हुई पूजा

आमस। एक संवाददाता

विश्व को कोरोना महामारी से बचाने के लिए मंगलवार को भगवान महावीर की पूजा की गई। बीजेपी अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह ने बहेरा स्थित अपने घर में परिजनों के साथ महावीर की जन्मोत्सव मनाने के बाद हवन भी किया। उन्होंने कहा कि संकट हरण भगवान महावीर कोरोना का खात्मा करेंगे। सच्चे मन से अराधना करनेवाले सभी भक्तों का संकट दूर करते हैं। साथ ही मास्क लगाने, दो गज की दूरी व अनावश्यक घर से नहीं निकलने की लोगों से अपील भी की है। कहा इस वैश्विक महामारी में हमारी समझदारी जरूरी है। मौके पर शंकर दयाल सिंह, मंजू देवी, विजय प्रताप सिंह, अंशु, दीपक, चांदनी सिंह, अनुष्का, अभिनव, अंशराज आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें