ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाशेरघाटी में दिवंगत दारोगा के कमरे से निकली मुकदमे की फाइलें

शेरघाटी में दिवंगत दारोगा के कमरे से निकली मुकदमे की फाइलें

शेरघाटी थाना परिसर में दिवंगत दारोगा के कमरे का सील तोड़कर मजिस्ट्रेट के सामने कमरे से निकले सामानों की सूची बनायी...

शेरघाटी में दिवंगत दारोगा के कमरे से निकली मुकदमे की फाइलें
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 09 Nov 2018 08:08 PM
ऐप पर पढ़ें

शेरघाटी थाना परिसर में दिवंगत दारोगा के कमरे का सील तोड़कर मजिस्ट्रेट के सामने कमरे से निकले सामानों की सूची बनायी गई। बता दें कि शेरघाटी के सब इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह की गत 17 अक्तूबर की सुबह अचानक उनके कमरे में मौत हो गई थी। वह ब्लड प्रेशर के मरीज थे। इस घटना के बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के साथ उनके कमरे को भी सील कर दिया था।शेरघाटी के थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि शेरघाटी के सीओ एल. बड़ाइक की मौजूदगी में इसी सप्ताह तैयार की गई कमरे के सामान की सूची में ज्यादातर केस की फाइलें थीं और कुछ उनके निजी सामान भी थे। उन्होंने बताया कि मौत के शिकार बने सब इंस्पेक्टर के प्रभार में रहे अधिकांश मुकदमों को समीक्षा के बाद थाने के दूसरे अनुसंधान अधिकारियों को सौंपा गया है। पुलिस के मुताबिक आरा के रहने वाले दिवंगत सब इंस्पेक्टर के जिम्मे चालीस से ज्यादा आपराधिक मामलों के अनुसंधान का भार था। इनमें कुछ गबन, हत्या और गंभीर अपराधों से जुड़े मामले भी थे। उन्होंने इसी वर्ष मार्च महीने में शेरघाटी थाने में योगदान किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें