ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाप्रवासी श्रमिकों की समस्याएं सुलझाएगा कॉल सेंटर

प्रवासी श्रमिकों की समस्याएं सुलझाएगा कॉल सेंटर

प्रवासी श्रमिकों की समस्याएं सुलझाएगा कॉल सेंटर बाहर से आने वाले लोगों की परेशानियों...

प्रवासी श्रमिकों की समस्याएं सुलझाएगा कॉल सेंटर
हिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 19 Apr 2021 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रवासी श्रमिकों की समस्याएं सुलझाएगा कॉल सेंटर

बाहर से आने वाले लोगों की परेशानियों को देखते हुए बनाया गया सेंटर

लक्षण मिलने पर 14 दिन होम क्वारंटाइन या आइसोलशन वार्ड में रखा जाएगा

गया। प्रधान संवाददाता

संक्रमण में तेजी से बढ़ोत्तरी और राज्यों में लॉकडाउन किए जाने की संभावना के कारण दूसरे राज्यों से बिहार के प्रवासी श्रमिक बिहार लौट रहे हैं। प्रवासी श्रमिकों को अन्य राज्यों में होने वाली परेशानियों को देखते हुए गया में कॉल सेंटर की स्थापना की गई है। यह कॉल सेंटर सह परामर्श केन्द्र रहेगा। राज्य के बाहर से आने वाले अप्रवासी कामगार, मजदूर और श्रमिकों के लिए यहां से भोजन, आवासन, परिवहन, चिकित्सा आदि की समस्या होने पर इसका निदान किया जाएगा। डीएम अभिषेक सिंह ने जिला स्तर पर इसका गठन कराया है। कॉल सेंटर सह परामर्श केन्द्र के नोडल पदाधिकारी श्रमाधीक्षक चंदन कुमार (9640591002) होंगे। इनके अलावे उनके सहयोगी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अतरी सुनील कुमार (9507834278), मोहनपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजीव रंजन निखर (9661497912) और बोधगया के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी (8757174787) शामिल कॉल सेंटर में रहेंगे।

लक्षण दिखने पर होम क्वारंटाइन या आइसोलेट करें

बताया गया कि प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी और सहयोगी पदाधिकारी बाहर से आने वाले अप्रवासी मजदूरों और अन्य फंसे लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी के सहयोग से कराएं। कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण या लक्षण दिखाई देने पर उन्हें 14 दिनों तक होम क्वांटराइन या आइसोलेशन सेंटश्र पर रखना सुनिश्चित करें। कोविड-19 के लक्षण सामने आने पर सिविल सर्जन या अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर आइसोलेशन सेंटर भेजेंगे। यह कोषांग श्रमायुक्त कार्यालय गया में काम करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें