ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयातीर्थयात्रियों को अच्छी सेवा देकर पुण्य का बने भगीदार: डीटीओ

तीर्थयात्रियों को अच्छी सेवा देकर पुण्य का बने भगीदार: डीटीओ

गया जंक्शन परिसर में ऑटो व टैक्सी प्रीपेड सेवा कैंप का संचालन शुरू किया गया।

तीर्थयात्रियों को अच्छी सेवा देकर पुण्य का बने भगीदार: डीटीओ
हिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 24 Sep 2018 09:37 PM
ऐप पर पढ़ें

गया जंक्शन परिसर में ऑटो व टैक्सी प्रीपेड सेवा कैंप का संचालन शुरू किया गया। पितृपक्ष मेला में आने वाले तीर्थ यात्रियों को सुलभ तरीके से वाहनों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर सोमवार को ऑटो व टैक्सी प्रीपेड सेवा कैंप का उद्घाटन करते हुए डीटीओ जर्नादन कुमार ने कहा कि तीर्थयात्रियों को अच्छी सेवा देकर पुण्य का भगीदार बने। उन्होंने सभी ऑटो और टैक्सी संचालकों से कहा कि देश के विभिन्न भागों से गया आने वाले तीर्थ यात्रियों की अच्छी सेवा देने से गया की मान सम्मान और बढ़ेगा। इस मौके पर सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा ने तीर्थयात्रियों की मांग के अनुसार सही समय पर वाहन को उपलब्ध कराने के साथ बेहतर तरीके से उन्हें उनके बताए गए गंतव्य तक पहुंचाने का काम वाहन संचालक करेंगे। यह प्रीपेड सेवा आठ अक्टूबर तक संचालित होगा।

प्रीपेड सेवा कैंप में प्रतिनियुक्त किए गए कर्मी

ऑटो प्रीपेड सेवा कैंप में तीन ग्रुप में ड्यूटी बांट कर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पहले ग्रुप में मानपुर प्रखंड के पीआरएस शिवशंकर दुबे, विकास कुमार सिन्हा व सुरेश साव की प्रतिनियुक्त किए गए हैं। दूसरे ग्रुप में मानपुर प्रखंड के पीआरएस मोहन चौधरी, दीपक कुमार व उमेश कुमार तथा तीसरे ग्रुप में नगर प्रखंड के पीआरएस पंकज कुमार, रंजीत कुमार व पंकज कुमार शामिल हैं। उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा ने बताया कि टैक्सी प्रीपेड कैंप में नगर प्रखंड के पीआरएस की प्रतिनियुक्ति की गई है। पहले ग्रुप में सुनील कुमार, राकेश कुमार, दूसरे ग्रुप में योगेंद्र कुमार व नरेश रविदास तथा तीसरे ग्रुप में गिरिश कुमार व मिथिलेश कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें