ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाविश्व शांति महोत्सव में बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप

विश्व शांति महोत्सव में बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप

शहर के गांधी मैदान में पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले चल रहे विश्व शांति महोत्सव का समापन रविवार को बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप के साथ किया गया।...

विश्व शांति महोत्सव में बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप
हिन्दुस्तान टीम,गयाSun, 19 Mar 2023 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के गांधी मैदान में पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले चल रहे विश्व शांति महोत्सव का समापन रविवार को बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप के साथ किया गया। चैम्पियनशिप का उद्घाटन इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के सेक्रेटरी विजय सिंह, मिस्टर वर्ल्ड राजू खान, डिस्ट्रिक्ट बोर्ड के उपाध्यक्ष शीतल यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर इंद्रवीर कुमार, सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू, पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव इक़बाल हुसैन आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभी अतिथियों ने बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप की सराहना की और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। चैंपियनशिप में देश के विभिन्न कोनों से आए बॉडीबिल्डरों ने गया की धरती से शांति का संदेश दिया। चैंपियनशिप में बेहतर स्थान पाने वाले बॉडीबिल्डर को पीस एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया। जानकारी होगी चार दिवसीय विश्व शांति महोत्सव की शुरुआत 16 मार्च को शांति मार्च से हुई थीं। इसके बाद 17 मार्च को विश्व शांति महोत्सव, 18 मार्च को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया। मौके पर अंकुश बग्गा एडवोकेट, लालजी प्रसाद, पूर्व वार्ड पार्षद संतोष सिंह, रिंकू सिन्हा, नवाब खान, आसिफ जफर, हलीम खान, लालजी प्रसाद, मोती करीमी, असद परवेज उर्फ कमांडर, जावेद अख्तर, फैसल रहमानी, सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार, हफीज अख्तर, शाहिद खान और डॉक्टर अख्तर हुसैन, फौजी इमाम, डॉ. जेड खान फुजैल अहमद आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें