थानाक्षेत्र के सोनवर्षा निवासी युवक का शव टिकारी थाना क्षेत्र के बधार से रविवार सुबह मिला। पुलिस को सूचना दी गयी। परिजनों में बताया कि शनिवार की शाम चार बजे से युवक लापता था। रविवार की सुबह रंजय कुमार अपने पिता को ढूंढ़ने निकला। बधार में उसे अपने पिता का शव मिला। लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। मृत व्यक्ति दिलेश्वर यादव उर्फ रजवा(45) है। वहीं युवक के शरीर पर मारपीट के निशान भी हैं। मृत युवक के पिता मुंद्रिका यादव ने बताया कि उसकी पत्नी व चार बच्चे हैं। दो बेटी दो बेटा में एक बेटी की शादी हुई है। बड़ा बेटा बाहर मजदूरी करता है। छोटा बेटा गांव में रहकर पिता की खेती में मदद करता है।घटना के बाद परैया सहित सर्किल इंस्पेक्टर अशोक राम सहित पंचानपुर, गुरारू थाने के पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल की उपस्थिति में शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच भेजा गया। थाना अध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि घटना को लेकर मृत युवक के पिता की ओर से मामला दर्ज करवाया गया।
अगली स्टोरी