ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाप्रखंड सह अंचल दिवस मनाया गया

प्रखंड सह अंचल दिवस मनाया गया

कार्यक्रम में शुक्रवार को चार मामलों का ऑन स्पॉट निपटारा किया गया। पीजीआरो प्रहलाद लाल के नेतृत्व में आयोजित की गई कार्यक्रम में लोगों ने आवास योजना व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से संबंधित जानकारी...

प्रखंड सह अंचल दिवस मनाया गया
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 28 Feb 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

टिकारी। सरकार के आदेश पर शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल दिवस मनाया गया। सरकार के विभिन्न योजना एवं सेवाओं को सुगमतापूर्वक प्रदत कराने के उद्देश्य से शुरू किए गये। कार्यक्रम में शुक्रवार को चार मामलों का ऑन स्पॉट निपटारा किया गया। पीजीआरो प्रहलाद लाल के नेतृत्व में आयोजित की गई कार्यक्रम में लोगों ने आवास योजना व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गयी। बेल्हाड़िया गांव की रेखा देवी ने पेंशन से सम्बंधित, सलेमपुर के अनिल पासवान, गुलजाना की रिंकू देवी और दौलतपुर ग्राम के किशोर राउत ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ देने की मांग की। पीजीआरओ ने सभी मामलों को अतिशीघ्र निपटारा करने का आदेश अधीनस्थ कर्मियों को दिया। प्रत्येक शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम में बीडीओ वेद प्रकाश, सीओ अनिता भारती मौजूद थे।कोंच में प्रखंड अंचल दिवस के आयोजन पर एसडीओ ने दिया कई निर्देश, आए कई आवेदनफोटो कैप्शन-(न्यूज रैप पर)-कोंच में प्रखंड-अंचल दिवस के मौके पर मौजूद टिकारी एसडीओ,सीओ व अन्य।कोंच।एक संवाददाताप्रखंड कैंपस कोंच में शुक्रवार को प्रखंड-अंचल दिवस कार्यक्रम का आयोजन टिकारी एसडीओ मनोज कुमार की मौजूदगी में हुआ। एसडीओ ने अंचल दिवस में आए कई आवेदनों का स्थल पर ही निष्पादन किया।बताया कि कुछ आवेदनों को सत्यापन के लिए रखा गया है।एसडीओ ने सीओ को ऑनलाईन दाखिल-खारिज से सबंधित पूरी जानकारी फ्लैक्स बैनर के साथ-साथ सूचना पट्ट पर लिखने को कहा।ताकि लोगों को दाखिल-खारिज के लिए ऑनलाईन करने में कोई त्रुटि नहीं हो सके। साथ ही बीएओ को सुखाड़ आपदा अनुदान से सबंधित योजना के लाभ से वंचित रह गए किसानों की सूची बनाकर अनुशंसा कर जिला में भेजने को कहा।सीओ तारा प्रकाश ने बताया कि जमाबंदी अपडेशन का 20 आवेदन,परवाना का दो आवेदन,राशन कार्ड का एक आवेदन,किसान सम्मान निधि योजना के लिए पुनः विचार का 04 आवेदन आया है।इस मौके पर टिकारी एसडीओ मनोज कुमार के अलावा सीओ तारा प्रकाश,प्रमोद सिंह,मुखिया रामजीवन पासवान,आशुतोष कुमार सहित प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें