ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाप्रखंड प्रमुख ने कई स्थानों पर योजनाओं किया उद्धाटन

प्रखंड प्रमुख ने कई स्थानों पर योजनाओं किया उद्धाटन

प्रखंड के कई स्थानों पर प्रखंड प्रमुख मणि देवी ने योजनाओं का शिलान्यास व उदघाट्न की। प्रमुख ने प्रखंड के बाली गांव में मिडिल स्कूल के समीप मंच व...

प्रखंड प्रमुख ने कई स्थानों पर योजनाओं किया उद्धाटन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाSun, 22 Oct 2023 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के कई स्थानों पर प्रखंड प्रमुख मणि देवी ने योजनाओं का शिलान्यास व उदघाट्न की। प्रमुख ने प्रखंड के बाली गांव में मिडिल स्कूल के समीप मंच व फेवर ब्लॉक, पीसीसी और बाली मठिया व हुलास बिगहा में पीसीसी सड़क का उदघाट्न किया। वहीं, काबर महादलित टोला में फेवर ब्लॉक सड़क निर्माण का आधारशिला रखा। काबर महादलित टोले में लगभग साढ़े नौ लाख की लागत से इसका निर्माण कराया जाएगा। कहा कि अपने प्रखंड में आमजनों की सहूलियत व क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत हूं। बाली मठिया गांव में लोगों ने प्रमुख से नाली निर्माण और आवास निर्माण योजना का लाभ दिलवाने की मांग रखी। काबर महादलित टोले में पीसीसी सड़क निर्माण का आधारशिला लोजपा नेता कमलेश शर्मा ने रखा। पीसीसी सड़क निर्माण होने के बाद यहां के महादलित परिवारों को काफी सहूलियत होगी। काबर में दुर्गा पूजा समिति की ओर से उन्हें स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख मणि देवी, लोजपा नेता कमलेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष(छात्र प्रकोष्ठ) सत्यप्रकाश, पंचायत समिति सदस्य मुन्ना पासवान, प्रखंड अध्यक्ष गिरजेश शर्मा उर्फ बब्लू, अशोक गुप्ता, सुरेन्द्र चौधरी, नीतीश कुमार, शैलेश कुमार आदि रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें