डोभी में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने देखा पीएम मोदी का लाइव प्रसारण
डोभी में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने देखा पीएम मोदी का लाइव प्रसारण डोभी में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने देखा पीएम मोदी का लाइव...

डोभी। एक संवाददाता
डोभी प्रखंड के निंगरी गांव स्थित देवी मंदिर के प्रांगण में प्रखंड भाजपा कार्यक्रताओं ने सोमवार को भव्य काशी दिव्य काशी कार्यक्रम के तहत पीएम नरेन्द्र मोदी का सीधा लाइव प्रसारण देखा। इस दौरान काशी-विश्वनाथ धाम मंदिर का नव्य-भव्य स्वरूप का लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखते हुए पीएम मोदी का संबोधन भी सुना। वहीं प्रखंड अध्यक्ष नरेश यादव ने कहा कि सभी सनातनियों की वर्षों पुरानी मनोकामना आज पुरी हुई है और हम सभी का ये सौभाग्य है कि हम इसके आज साक्षी बने हैं। इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने देवी मंदिर के प्रांगण में स्थित विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की व प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नरेश यादव, सुनिता चौधरी, रामबिलास पासवान, किशोरी गुप्ता, तुलशी केशरी सहित कई लोग मौजूद थे।
