Hindi NewsBihar NewsGaya NewsBJP s Maoist Naxalite Organization Declares Shutdown Markets in Bankebazar Silent

नक्सली बंदी को लेकर पसरा रहा सन्नाटा
संक्षेप: भाजपा माओवादी नक्सली संगठन द्वारा एक दिवसीय बंद की घोषणा के बाद रविवार को बांकेबाजार में सन्नाटा छाया रहा। प्रखंड के सभी बाजार बंद रहे और बड़े वाहनों का परिचालन ठप हो गया। ऑटो और ई-रिक्शा की सीमित...
Sun, 3 Aug 2025 05:00 PMNewswrap हिन्दुस्तान, गया
भाजपा माओवादी नक्सली संगठन की बंदी को लेकर रविवार को बांकेबाजार में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। बंदी को लेकर यहां खास असर देखने को मिला। प्रखंड के तमाम बाजारें बंद रहे। बड़े वाहनों का परिचालन पूर्णतः ठप रहा। कहीं-कहीं ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन देखा गया, जिस कारण आने-जाने में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बतादें कि, भाकपा माओवादी के छत्तीसगढ़ नक्सली संगठन में एक रविवार को एक दिवसीय बंद की घोषणा की थी। बंद को लेकर बांकेबाजार, रौशनगंज, चौगांई, बालासोत आदि बाजारों में सन्नाटा रहा।


लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




