ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयामगध मेडिकल में शुरू नहीं हो सका बायो टॉयलेट

मगध मेडिकल में शुरू नहीं हो सका बायो टॉयलेट

गया नगर निगम द्वारा मगध मेडिकल अस्पताल परिसर में बनाया जा रहा बायो डयजेस्टिव टॉवलेट अबतक शुरू नहीं हो पाया...

मगध मेडिकल में शुरू नहीं हो सका बायो टॉयलेट
हिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 14 Apr 2018 05:23 PM
ऐप पर पढ़ें

गया नगर निगम द्वारा मगध मेडिकल अस्पताल परिसर में बनाया जा रहा बायो डयजेस्टिव टॉयलेट अब तक शुरू नहीं हो पाया है। पिछले एक साल से अस्पताल परिसर में टॉयलेट का ढांचा तैयार कर छोड़ दिया गया है।

एक साल पहले मगध मेडिकल परिसर में मरीज व उनके परिजनों की सुविधा के लिए अस्पताल अधीक्षक की पहल पर नगर निगम की ओर से दो बायो टॉयलेट लगाने की बात कही गई थी। जमीन चिह्नित कर निगम के ही कर्मियों ने टॉयलेट का ढांचा भी तैयार कर दिया। मगर एक साल बाद भी इसे पूरा नहीं किया जा सका।

इस बारे में अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुधीर कुमार सिन्हा ने कहा कि शौचालय का निर्माण करवाने को लेकर कमिश्नर व नगर आयुक्त दोनों को पत्र लिखा गया है। आधिकारियों के आश्वासन के अनुसार, जल्द ही ये दोनों बायो शौचालय शुरू करवा दिये जाएंगे।

डॉ सुधीर कुमार सिन्हा, अधीक्षक (मगध मेडिकल)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें