सड़क हादसे में बाइक सवार हुआ घायल
आमस थाना क्षेत्र के जीटी रोड-बांकेबाजार सड़क पर बुधवार की देर रात एक हादसे में सिमरेहट निवासी बाइक सवार संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। आमस...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 23 Jun 2022 04:41 PM
आमस थाना क्षेत्र के जीटी रोड-बांकेबाजार सड़क पर बुधवार की देर रात एक हादसे में सिमरेहट निवासी बाइक सवार संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इनका इलाज कराया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार ने बताया कि युवके सिर में गंभीर चोटें आयी है। किन्तु इलाज के बाद सुधार होने पर घर भेज दिया गया। बताया जाता है कि बांकेबाजार से घर लौटने के क्रम में उनकी बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे वे बाइक सहित रोड पर गिर गये।